उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने वाजपेयी को ‘एकजुटता का सूत्रधार’ बताया

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने वाजपेयी को ‘एकजुटता का सूत्रधार’ बताया

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 12:41 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महान कवि और ‘‘एकजुटता का सूत्रधार’’ बताया।

उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वाजपेयी की जयंती पर देश एक ऐसे राजनेता को याद कर रहा है, जिनके शब्दों ने राष्ट्र को प्रेरित किया और जिनकी दूरदृष्टि ने देश के भविष्य को आकार दिया।

राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘एक महान कवि, एक नेता और एकजुटता का एक सूत्रधार, उन्होंने हमें सिखाया कि संवाद, गरिमा और समर्पण समाज को बदल सकते हैं। उनकी विरासत भारत का प्रगति और सद्भाव की ओर मार्गदर्शन करती रहे।’’

उपराष्ट्रपति ने एक अन्य पोस्ट में समाज सुधारक मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, “ज्ञान, सामाजिक सुधार और नैतिक नेतृत्व के प्रति उनके अथक प्रयास हमें याद दिलाते हैं कि सच्ची प्रगति प्रबुद्ध मन और करुणामय हृदय से ही शुरू होती है। उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहें।”

भाषा खारी मनीषा

मनीषा