गुमला : नदी में बहे तीन युवकों का अबतक कोई पता नहीं

गुमला : नदी में बहे तीन युवकों का अबतक कोई पता नहीं

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 07:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

गुमला (झारखंड), 16 नवंबर (भाषा) गुमला के रायडीह प्रखंड में शंख नदी स्थित हीरादह कुंड में रविवार बहे तीन युवकों का सोमवार शाम तक एनडीआरएफ की टीम तमाम कोशिशों के बावजूद पता नहीं लगा सकी और अब मंगलवार को भी उनकी तलाश जारी रखी जायेगी।

गुमला के उपायुक्त शिषिर सिन्हा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि वह स्वयं भी दुर्घटनास्थल पर गये थे और नदी में बह गये युवकों की तलाश के काम का निरीक्षण किया, लेकिन आज शाम को तलाश कार्य बंद किये जाने तक उनका पता नहीं चल सका।

उपायुक्त ने बताया कि लापता युवकों की तलाश का काम एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) कल भी जारी रखेगी।

गौरतलब है कि हीरादह में रविवार को पिकनिक मनाने गये आधा दर्जन युवकों में से तीन युवक बह गये थे।

पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने घटना की जानकारी देते हुए ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि जब पिकनिक मनाने गये युवक नदी के कुंड के समीप सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका एक साथी कुंड में गिर गया और उसे बचाने के क्रम में अन्य दो साथी भी कुंड में डूब गये जिनका अब तक पता नहीं चल सका है।

भाषा, इन्दु धीरज

धीरज