गुरुग्राम: क्रेन गिरने से हुई चार मजदूरों की मौत मामले की जांच के लिए समिति बनायी गयी |

गुरुग्राम: क्रेन गिरने से हुई चार मजदूरों की मौत मामले की जांच के लिए समिति बनायी गयी

गुरुग्राम: क्रेन गिरने से हुई चार मजदूरों की मौत मामले की जांच के लिए समिति बनायी गयी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 3, 2022/11:31 pm IST

गुरुग्राम (हरियाणा), तीन अगस्त (भाषा) गुरुग्राम प्रशासन ने यहां सेक्टर 77 में एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से हुई चार मजदूरों की मौत मामले की जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में चार सदस्यीय समिति बनायी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समिति इस घटना के कारणों का पता लगाएगी, जिम्मेदारी तय करेगी, ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के उपाय सुझाएगी तथा मुआवजे की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराएगी।

इस बीच पुलिस ने लापरवाही को लेकर छह लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

गौरतलब है कि यहां एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को क्रेन से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।

भाषा राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)