गुरुग्राम, सात जनवरी (भाषा) पुलिस ने सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें तीन लड़के चलती कार की खिड़कियों से लटके हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि चालक कार को गोल-गोल घुमा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, वीडियो क्लिप सोहना रोड पर सिग्नेचर ग्लोबल डैक्सिन विस्टा के बाहर के इलाके का है और इसे सोमवार को शूट किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और भोंडसी थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (सड़क पर अवरोध उत्पन्न करना), 125 (मानव जीवन को खतरे में डालना) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम आरोपियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी कड़ी कार्रवाई करेंगे। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’’
बारह सेकंड के वीडियो में संवाद के कुछ अंश में एक लड़का कहता है ‘‘तुम स्कूल के टॉपर हो’’; दूसरा कहता है, ‘‘हम स्कूल के खास लड़के हैं।’’ वीडियो को वाहन चालक ने खिड़की पर एक हाथ रखकर शूट किया। एक अन्य लड़के ने दूसरी तरफ से वीडियो शूट किया।
दो दिन पहले, द्वारका एक्सप्रेसवे पर थार गाड़ी से स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत