शहर के इस होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी, तलाशी जारी

शहर के इस होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी, तलाशी जारी Gurugram hotel evacuated after bomb threat, search underway

शहर के इस होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी, तलाशी जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 13, 2022 2:22 pm IST

गुरुग्राम (हरियाणा)।  Gurugram hotel :  गुरुग्राम के एक होटल में मंगलवार को बम की धमकी की सूचना पर अफरातफरी मच गई और इसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : कई बार मनाने पर भी नहीं मानी नाराज टीचर, तो छात्र ने कर दिया ‘KISS’, वायरल हो रहा वीडियो

Gurugram hotel :  पवूार्ह्न करीब 11 बजकर 35 मिनट पर एंबियन्स मॉल परिसर के लीला होटल में एक फोन आया था। सूत्रों ने कहा कि पुलिस को तुरंत सूचित किया गया जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता होटल पहुंचा और उसे खाली कराया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  अब 800 रुपए से कम कीमत पर मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम, फटाफट करें बुकिंग

Gurugram hotel :  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक मोबाइल नंबर से होटल को धमकी भरा कॉल आया था जो स्विच ऑफ पाया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘तलाश अभियान जारी है और पुलिस फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।’’

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में