गुरुग्राम, 31 जनवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क पर रास्ता नहीं देने पर टैक्सी चालक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतुल ठकरान (28) इस्लामपुर गांव का निवासी है। ठकरान को शहर की अदालत में पेश किया गया जहां उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, एक महिला ने सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति विनोद, जो उत्तर प्रदेश के एटा का निवासी है, टैक्सी चालक है।
शिकायत में महिला ने कहा कि पिछले साल 30 अगस्त की रात को विनोद को सेक्टर 47 इलाके में कथित तौर पर पीटा गया और घायल अवस्था में छोड़ दिया गया।
शिकायत के मुताबिक, विनोद को आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक सितंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पूछताछ के दौरान, ठकरान ने खुलासा किया कि सड़क पर रास्ता न देने को लेकर उसका और उसके दोस्त का विनोद से झगड़ा हो गया था।
पुलिस ने बताया कि झगड़ा बढ़ने पर उन्होंने टैक्सी चालक पर हमला किया और भाग गए।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
राखी संतोष
संतोष