MP News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: MP News अक्सर आपने कांग्रेस-बीजेपी के बीच सियासी मुद्दों को लेकर भिड़ंत देखी होगी, लेकिन अब एमपी में कांग्रेस के टैलेंट हंट को लेकर जुबानी जंग छिड़ी है। दरअसल, एमपी कांग्रेस – प्रदेश और जिलों में लेखन, गायन, मंच संचालन करने वालों और नारे लिखने वालों की तलाश में है, उन्हें संगठन से जोड़ रहे है। इसके लिए बकायदे आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है, लेकिन लेटर में चुनाव से दूर रखने का जिक्र भी किया है। कांग्रेस दावा कर रही है कि- इसके सहारे वो बीजेपी सरकार की घेराबंदी करेगी।
MP Congress News कांग्रेस जहां टैलेंट हंट को बड़े सियासी हथियार के तौर पर देख रही है, तो बीजेपी ने आरोप लगाया कि- कांग्रेस का संगठन पूरी तरह खत्म हो गया है। अब वो कम्युनिष्टों की तर्ज पर चल रही है।
कुलमिलाकर कांग्रेस के टैलेंट हंट को लेकर एमपी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी शमशीरें खिंच गई हैं, लेकिन सवाल ये है कि- क्या कांग्रेस के पास इतनी बौद्धिक दरिद्रता है कि- उसे संगठन चलाने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं? सवाल ये कि प्रेस विज्ञप्ति के जरिए टैलेंट सर्च करने से क्या कांग्रेस की विचारधारा से लोग जुड़ पाएंगे? और सवाल ये भी कि- कांग्रेस लोगों को अपने विचार से तो जोड़ना चाहती है, लेकिन उन्हें चुनाव से क्यों दूर रख रही है?