लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत शनिवार को उत्तर प्रदेश के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया गया। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी एक बयान से मिली।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एक बयान में बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पात्र नागरिकों विशेषकर महिलाओं और युवाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए उनसे घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरवाए गए।
बयान में कहा गया है कि इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं जनपद लखनऊ में तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों, जनपदों में मंडलायुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण करके अनुश्रवण किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एक बयान में बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण किया तथा बूथ स्तरीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता का आंकलन किया।
बयान में कहा गया कि यह सुनिश्चित किया गया कि बीएलओ द्वारा निर्धारित समय पर बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को आलेख्य मतदाता सूची और मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि अथवा अन्य कारणों से आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित ना हो पाने वाले मतदाताओं से संबंधित जानकारी स्पष्ट रूप से साझा की जा रही है और उनके पास पर्याप्त संख्या में फार्म 6, 7 एवं 8 उपलब्ध है। बयान में कहा गया कि बीएलओ द्वारा बूथ पर पहुंचने वाले सभी पात्र नागरिकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए उनसे घोषणा पत्र सहित फार्म-6 भरवाया गया।
उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिकतम शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित ना रह जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करना लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिणवा ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने संबंधित बूथ की मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें।
भाषा जफर अमित
अमित