गुरुग्राम के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

गुरुग्राम के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 01:05 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 01:05 AM IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 16 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम के सिधरावली गांव में एक घर के बाहर खड़े दो वाहनों में मंगलवार तड़के एक नकाबपोश व्यक्ति ने कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस घटना का वीडियो वाहन मालिक रमन यादव के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यादव को शक है कि उनके परिवार से पुरानी दुश्मनी रखने वाले एक व्यक्ति और उसकी बहन ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

भाषा यासिर शफीक

शफीक