गुरुग्राम, 26 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने शुक्रवार को एक फार्महाउस में चल रही ‘अवैध’ पार्टी पर छापेमारी कर मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर बादशाहपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुरेंद्र फोगाट के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने अरावली पहाड़ियों के पास रायसीना गांव स्थित फार्महाउस पर छापा मारा।
पुलिस के मुताबिक, पार्टी में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और इनमें से कुछ कथित तौर पर मादक पदार्थ का सेवन करते पाए गए। उसने बताया कि गाजियाबाद निवासी आनंद उर्फ एंडी नाम के आयोजक को फार्महाउस के एक कमरे से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान 130 ग्राम चरस, बीयर की 101 बोतलें, विदेशी शराब की 23 बोतलें और एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। उसने बताया कि भोंडसी थाने में मामला दर्ज कर आरोपी आयोजक से पूछताछ की जा रही है।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल