गुरुग्राम, 16 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम में एक युवक को कार में अगवा करने और उससे लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कार, लूटी गई रकम और पीड़ित का आधार कार्ड उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सागर जिला निवासी युवक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि वह रविवार रात काम के बाद अपने भाई के घर जा रहा था, तभी रास्ते में दो लोगों ने कार में उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘वे मुझे एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने मुझसे मेरे पैसे और आधार कार्ड छीन लिए और फिर मेरे भाई को फोन करके पैसे मांगे। हालांकि, जब उनकी गाड़ी एक मोड़ पर धीमी हुई, तो मैं दरवाजा खोलकर गाड़ी से बाहर निकलकर भाग गया।’’
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र