गुरुग्राम: 21 थानों के एसएचओ समेत 36 निरीक्षकों का तबादला, ​देखें नाम

Gurugram police chief transfers 21 inspectors : पांच एसएचओ को थाने से हटाकर यातायात, अदालत व चालान शाखाओं में भेजा गया है।

गुरुग्राम: 21 थानों के एसएचओ समेत 36 निरीक्षकों का तबादला, ​देखें नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: April 24, 2022 1:08 am IST

गुरुग्राम,  हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने शहर की पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए सभी थानों में बड़े फेरबदल का आदेश दिया है। इसके तहत, 21 थानों के एसएचओ समेत 36 निरीक्षकों का तबादला किया गया है। पांच एसएचओ को थाने से हटाकर यातायात, अदालत व चालान शाखाओं में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी, 20 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त

आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक दिनेश कुमार को सदर थाने से हटाकर डीएलएफ फेज-1 थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है। वहीं, यातायात शाखा में तैनात रहे निरीक्षक जितेंद्र को डीएलएफ फेज-2 थाने का एसएचओ बनाया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  गुंडे-बदमाशों के खिलाफ फुल स्पीड में ‘मामा’ का बुलडोजर, अवैध कब्जों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

आदेश के मुताबिक, निरीक्षक संदीप को डीएलएफ फेज-3 थाने का एसएचओ, वेद प्रकाश को सदर थाने का एसएचओ, पवन कुमार को थाना सेक्टर-29 का एसएचओ, राजेश कुमार को थाना सेक्टर-50 का एसएचओ और देवेंद्र को थाना सेक्टर-53 का एसएचओ नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: पंचायत-निकाय चुनाव के लिए आरक्षण, 27 की बजाय 35 फीसदी OBC आरक्षण देने की सिफारिश की तैयारी


लेखक के बारे में