गुरुग्राम, 26 दिसंबर (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को फर्रुखनगर इलाके में सरकारी जमीन पर बने एक होटल को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों और आपराधिक आय से अर्जित उनकी संपत्तियों के खिलाफ सख्त रुख के तहत की गई।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों की आपराधिक आय से अर्जित संपत्तियों को धवस्त करने और कब्जा की गई जमीनों को खाली कराने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसने बताया कि एक हफ्ते में इस तरह की यह पांचवीं कार्रवाई है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने ऐसे अपराधियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने अपराध से अर्जित धन से अवैध रूप से संपत्ति बनाई है और उस संपत्ति का इस्तेमाल कर वित्तीय लाभ कमा रहे हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस ने खेड़ा खुर्रमपुर निवासी रजत द्वारा निर्मित होटल को पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुजाहिदीन की मदद से ध्वस्त कर दिया, क्योंकि यह इमारत सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी।
प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी पहले भी लोगों के बीच भय फैलाने और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि रजत कई बार जेल जा चुका है और रेवाड़ी व गुरुग्राम जिलों के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज हैं।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल