गुरुग्राम: भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव, यातायात बाधित

गुरुग्राम: भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव, यातायात बाधित

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 01:20 PM IST

गुरुग्राम, दो मई (भाषा) गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह बारिश और आंधी के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित रहा।

कार्यालय जाने वाले लोग और अन्य यात्री शहर में हुई भारी बारिश के कारण जलमग्न सड़कों पर फंस गए।

कुछ इलाकों को छोड़कर शहर का अधिकतर हिस्सा जलमग्न हो गया।

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर के पास एक सर्विस लेन, बसई रोड, सेक्टर 10, झाड़सा चौक, सेक्टर- 4, सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 48, सेक्टर 57, हनुमान चौक, धनकोट, फाजिलपुर चौक, वाटिका चौक, सुभाष चौक, बघतावर चौक, जोकोबपुरा, सदर बाजार, महावीर चौक और डूंडाहेड़ा आदि शामिल हैं।

पुलिस जहां बाधित यातायात को सुचारू करने में जुटी रही वहीं नगर निगम के प्राधिकारी जलभराव और बंद नालियों से निपटने में व्यस्त रहे।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी यातायात धीमा रहा, जबकि हीरो होंडा चौक, राजीव चौक और इफको चौक पर भी यातायात बाधित रहा।

भाषा यासिर नरेश

नरेश