गुरुग्राम: कई घंटे कैब में यात्रा करती रही महिला, किराया मांगने पर चालक को दी धमकी

गुरुग्राम: कई घंटे कैब में यात्रा करती रही महिला, किराया मांगने पर चालक को दी धमकी

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 11:20 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 11:20 AM IST

गुरुग्राम, सात जनवरी (भाषा) गुरुग्राम में एक महिला ने कैब चालक को घंटों की यात्रा के बाद किराया देने से इनकार कर दिया और फिर पुलिस कार्रवाई की धमकी दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कैब चालक जियाउद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि एक यात्री ज्योति दलाल ने मंगलवार सुबह आठ बजे उसकी कैब बुक की और पहले सेक्टर 31, फिर बस स्टैंड और उसके बाद साइबर सिटी चलने को कहा।

नूंह जिले के धाना गांव के रहने वाले जियाउद्दीन ने बताया, “महिला ने मुझसे कुछ पैसे मांगे, तो मैंने उसे 700 रुपये दिए। वह अलग-अलग जगहों पर खाती-पीती रही और सारे भुगतान मैंने ही किए। दोपहर में जब मैंने उससे किराया देने और यात्रा खत्म करने को कहा, तो वह गुस्सा हो गई।”

कैब चालक का आरोप है कि दलाल ने उन्हें चोरी या छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और सेक्टर 29 में स्थित थाने जाकर हंगामा किया।

महिला के जाने के बाद जियाउद्दीन ने पुलिस को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि दलाल ने पहले भी एक कैब चालक और एक सैलून को ठगा था।

पुलिस के मुताबिक, दलाल ने एक सैलून से 20,000 रुपये की ठगी की थी और एक कैब चालक को 2,000 रुपये देने से भी इनकार कर दिया था।

फरवरी 2024 में किराए को लेकर एक कैब चालक से बहस करते हुए दलाल का वीडियो भी वायरल हुआ था।

सेक्टर 29 थाने के एसएचओ रवि कुमार ने कहा, “हमने ज्योति दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी और बीएनएस की अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा