हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचला, ग्रामीणों ने वाहन को लगायी आग

हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचला, ग्रामीणों ने वाहन को लगायी आग

  •  
  • Publish Date - November 27, 2021 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

गोड्डा, 27 नवंबर (भाषा) झारखंड के गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के परसपानी गांव के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर आ रहे थे तभी तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमर महतो एवं विक्रम महतो के रूप में की गयी है जो जमजोरी गांव के रहने वाले थे।

इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया। अग्निशमन दस्ते को भी ग्रामीणों ने घटनास्थल पर नहीं जाने दिया और वापस लौटा दिया तथा लाश को सड़क पर रखकर घंटों जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पथरगामा थाना पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन