Hanuman ji died during Ramlila
नई दिल्ली : Hanuman ji died during Ramlila : एक तरफ पूरे देश में जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम थी, तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के भिवानी शहर के जवाहर चौक क्षेत्र में ‘हनुमान’ ने भगवान राम के चरणों में प्राण त्याग दिए। भिवानी की न्यू बासकीनाथ रामलीला कमेटी के सदस्य हरीश कुमार जेई को सोमवार को हनुमान का किरदार निभाते समय अचानक हार्टअटैक आ गया। इसके बाद उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : IAS Transfer : 12 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले, एक IPS का भी फेरबदल
Hanuman ji died during Ramlila : बता दें कि, हरिश कुमार पिछले 25 सालों से न्यू बासकीनाथ रामलीला कमेटी में हनुमान का किरदार निभाते आ रहे थे। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जवाहर चौक में हनुमान का किरादार निभा कर वह हर्षित हो रहे थे कि इसी दौरान उन्हें हृदयाघात हो गया और वे बेसुध हो गए।
Hanuman ji died during Ramlila : क्षेत्र निवासी उन्हें दिनोद गेट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र निवासियों ने बताया कि हरीश लंबे समय से हनुमान का किरदार निभाते आ रहे थे। आज भगवान हनुमान का किरादार निभाते हुए ही सदा के लिए प्रभु श्रीराम में विलिन हो गए।