रायपुर । रेलवे की सेवा में आई कमियां
रेलवे को प्रदान करनी होगी क्षतिपूर्ति की राशि
8 हजार 964 रुपए यात्री को प्रदान करेगा रेलवे
रेलवे ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाया
रायगढ़ निवासी संतोष मित्तल ने उपभोक्ता आयोग में की थी शिकायत
आयोग ने रेलवे से मांगा जवाब-
रेलवे ने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने की कही बात
"एक्सप्रेस ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाने की नहीं दी गई थी सूचना"
"समाचार पत्र में समाचार छपना ही उचित सूचना नहीं"- उपभोक्ता आयोग
उपभोक्ता आयोग ने की सुनवाई
[19:43, 2/16/2023] IBC 24: भोपाल-
कोंडागांव । हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
आरोपी अमित मंडावी को आजीवन कारावास
जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनाई सजा
अनाचार का महिला ने किया था विरोध
पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया था आरोपी
4 मई 2021 की रात केशकाल में हुई थी घटना
रायपुर । BJP कार्यकर्ताओं ने किया निवास घेराव
विधायक सत्यनारायण शर्मा के निवास का किया घेराव
"मोर आवास मोर अधिकार" कार्यक्रम के तहत विधायक निवास का घेराव
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के घर के बाहर किया प्रदर्शन
BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने
कटनी । NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की
मुड़वारा विधायक को काले झंडे दिखाते हुए कर रहें थे विरोध प्रदर्शन
तिलक कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कर रहें थे विरोध प्रदर्शन
कॉलेज विकास के लिए की घोषणाए पूरा न होने से हुए थे नाराज
विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा पूर्व में की गई थी घोषणा
दोबारा नई घोषणा करने पर आक्रोशित हुए NSUI के कार्यकर्ता
एन के जे पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार
थाने में कांग्रेसियों ने किया जोर दार प्रदर्शन
सीहोर : सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भारी भीड
भीड की वजह से मची भगदड़
भगदड़ में एक महिला की हुई मौत
भगदड़ में 3 महिलाएं लापता
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की हैं महिलाएं
पुलिस लगातार कर रही है एलाउंसमेंट
महिलाओं को ढूंढने की जा रही है कोसिस
NCW ने पुलिस रिपोर्ट मांगी है। हमें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी घटनाओं के लिए सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि परिवार भी जिम्मेदार हैं। यदि लड़कियों को अपना साथी चुनने का अधिकार दिया जाए तो ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती हैः NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा
छतरपुर
बागेश्वरधाम में अर्जी लगाने आई महिला की मौत
किडनी की बीमारी से थी पीड़ित
उप्र के फिरोजाबाद की रहने वाली थी महिला
महिला के पति देवेंद्र सिंह का दावा
8 महीने से दरबार के चमत्कार से थी जिंदा
बिना पीएम शव को उत्तर प्रदेश ले गए परिजन
सीहोर-
सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भारी भीड
भीड की वजह से मची भगदड़
भगदड़ में एक महिला की हुई मौत
भगदड में घायल महिला को इलाज के लिए लाया गया था सीहोर
डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया
मृत महिला का नाम मंगल बाई
नाशिक महाराष्ट्र की रहने वाली थी महिला
हमारे देश में बहुत सारा गुत्प और सुप्त सामर्थ्य है जो बाहर आने के लिए लालायित है। खेल की दुनिया में ऐसे सामर्थ्य को सामने लाने में 'सांसद खेल महाकुंभ' की बड़ी भूमिका है। इन प्रतियोगिताओं से आगे बढ़कर कई खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आप में से ही ऐसी प्रतिभाएं निकलेंगी जो आगे जाकर ओलंपिक जैसे अंतराष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए मेडल जीतेंगी। मैं 'सांसद खेल महाकुंभ' को उस मजबूत नींव की तरह मानता हूं जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
खेलो इंडिया खेलो और फिट इंडिया मूवमेंट ने देश में खेल के प्रति आम युवा में एक नई जागरूकता पैदा की और आज किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का खिलाड़ी ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करता है,मेडल प्राप्त करके देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य करता है: यूपी CM योगी आदित्यनाथ,गोरखपुर
बिलासपुर -
बिलासपुर कांग्रेस भवन के लिए भूमि आवंटन का मामला
आज याचिकाकर्ता की ओर से जवाब के बदले जवाब हुआ पेश
नगर निगम की ओर से जवाब नहीं हुआ पेश
अब 24 फ़रवरी को होगी मामले में अगली सुनवाई
कांग्रेस भवन के लिए पुराना बस स्टैंड में आबंटित हुआ है जमीन
आबंटन को दी गई है चुनौती
रजनीश ताम्रकार ने जनहित लगाई है याचिका
कहा -सार्वजनिक जगह को किसी राजनैतिक दल के लिए आबंटित करना है गलत
मैं श्री गोरखनाथ की पवित्र धरती को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। 'सांसद खेल प्रतियोगिता' में शामिल सभी खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ियों को जीत मिली होगी तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा। खेल का मैदान हो या जिंदगी का मैदान, हार-जीत लगी रहती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं खिलाड़ियों को यही कहूंगा कि आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आप हारे नहीं हैं बल्कि आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है। आपने ज्ञान अर्जन किया है, अनुभव प्राप्त किया है। यही तो सबसे बड़ी पूंजी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अगर भारत को दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्टिंग पावर बनना है तो हमें नए रास्ते चुनने होंगे। नई व्यवस्थाओं का निर्माण करना होगा। ये सांसद खेल महाकुंभ इसी तरह का एक नया मार्ग है। खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरंतर खेल प्रतियोगिता होती रहे: PM
बलरामपुर
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का धरना
थाने के सामने बैठे कांग्रेसी विधायक
गिरफ्तार आरोपियों का पैदल मार्च चाहते हैं विधायक
विधायक के धरने में बैठने से एनएच 343 जाम
पुराने बस स्टैंड में दो पक्षों में हुई थी मारपीट
आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
बिलासपुर
रायपुर चौपाटी मामले में दायर याचिका पर हुई सुनवाई
Hc ने राज्य सरकार, कलेक्टर रायपुर, नगर - निगम रायपुर
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में मांगा जवाब
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और ठेकेदार को भी नोटिस हुआ जारी
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने लगाई है जनहित याचिका
वाटर सिक्योरिटी भारत के लिए भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। जल है तो कल है, जल रहेगा तभी आने वाला कल रहेगा, इसके लिए हमें मिलकर आज से ही प्रयास करने होंगे। जल संरक्षण के संकल्प को देश एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
टीपू सुल्तान का विचार गलत विचार है। वे कन्नड के विरोधी विचार हैं। इस्लामिक स्टेट करना उनका विचार है। सभी काफिरों का कत्ल टीपू सुल्तान का विचार है उनके विचार जिंदा नहीं रहने चाहिए: कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के बयान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवी, दिल्ली
ब्रह्म कुमारी द्वारा शुरू किए गए जल जन अभियान के शुभारंभ पर मैं आप सबसे जुड़ रहा हूं आपके बीच आना आपसे सीखना जानना और समझना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है: जल-जन अभियान को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बीती रात कुपवाड़ा के सैदपोरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। 2 राइफल और अन्य सामग्री बरामद हुई है। ये पुलिस और आर्मी की संयुक्त कार्रवाई है। आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हुई है, लेकिन जाहिर तौर पर ये पाकिस्तानी आतंकवादी है: युगल मन्हास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुपवाड़ा
मुस्लिम सामज की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है। जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं वही ऐसा काम करते हैं। आजतक देश में हिंदुओं के द्वारा किसी भी तजिया पर एक पत्थर भी नहीं फेका गया होगा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
आदिवासी प्रदर्शन 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "आदिवासियों का विकास मेरे लिए व्यक्तिगत है।"
"Development of adivasis is personal for me," says PM Modi after inaugurating tribal showcase 'Aadi Mahotsav'
Read @ANI Story | https://t.co/i38JuwWh83#PMModi #NarendraModi #Adivasis #AadiMahotsav2023 pic.twitter.com/xp9xVQ3WpX
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
सरकार आने वाले दिनों में IPC, CRPC और साक्ष्य अधिनियम वाले तीनों कानूनों में परिवर्तन लाने जा रही है... हमने दिल्ली पुलिस में ट्रायल शुरू किया है कि 6 साल से ज्यादा सजा वाले हर अपराध में फोरेंसिक टीम के दौरे को हम अनिवार्य करने जा रहे हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
सरकार आने वाले दिनों में IPC, CRPC और साक्ष्य अधिनियम वाले तीनों कानूनों में परिवर्तन लाने जा रही है... हमने दिल्ली पुलिस में ट्रायल शुरू किया है कि 6 साल से ज्यादा सजा वाले हर अपराध में फोरेंसिक टीम के दौरे को हम अनिवार्य करने जा रहे हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/0DU7tsvH1e pic.twitter.com/QCUAKx7Oud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
महा शिवरात्रि 2023: भगवान शिव को समर्पित बॉलीवुड गाने
Maha Shivratri 2023: Bollywood songs dedicated to Lord Shiva
Read @ANI Story | https://t.co/5h8e98t7DL#LordShiva #MahaShivratri #AjayDevgn #Shivaay #NamoNamo #ShivTandav #SushantSinghRajput pic.twitter.com/8qRqQwNGw1
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मलपास ने एक साल पहले पद छोड़ने का फैसला किया
World Bank chief David Malpass decides to step down a year early
Read @ANI Story | https://t.co/TAKfHwyrUk#WorldBank #DavidMalpass pic.twitter.com/EPiRnHH94q
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
रसोई गैस सिलेंडर फटने से नेपाल सांसद की मां की मौत; एमपी को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया जाएगा
Nepal parliamentarian's mother succumbs to burns in LPG cylinder blast; MP to be airlifted to Mumbai for treatment
Read @ANI Story | https://t.co/nG2Vh8wVq3#Nepal #NepalParliamentarian #ChandraBhandari #LPGBlast #BurnInjuries pic.twitter.com/i2PTbRmlRj
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
अमृतसर: हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था कटासराज मंदिर पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ।
115 लोग जाने वाले थे, 47 को वीजा नहीं मिला। जत्थे में कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड से लोग शामिल हुई हैं: लक्ष्मी कांता चावला, अध्यक्ष दुर्ग्याणा तीर्थ
अमृतसर: हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था कटासराज मंदिर पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ।
115 लोग जाने वाले थे, 47 को वीजा नहीं मिला। जत्थे में कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड से लोग शामिल हुई हैं: लक्ष्मी कांता चावला, अध्यक्ष दुर्ग्याणा तीर्थ pic.twitter.com/MJZolUcb3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
भारत, फिजी ने राजनयिक, आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
India, Fiji sign MoU on visa exemption for diplomatic, official passport holders
Read @ANI Story | https://t.co/j9bDF9NPSj#India #Fiji #MoU #Jaishankar #VisaExemption pic.twitter.com/iD0OXzQF0b
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, 11 बजे तक 32.06% मतदान हुआ।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, 11 बजे तक 32.06% मतदान हुआ।#TripuraAssemblyElections2023 pic.twitter.com/8vVpUzq4rG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
चित्रकुट से दो गाड़ियों में 11 लोग शादी से लौट रहे थे, सभी नशे में थे। तभी आपस में एक दूसरे की गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हुई जिसके बाद दोनों गाड़ियां पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हुई है। 6 घायलों का इलाज जारी है: अभिनंदन, SP बांदा
चित्रकुट से दो गाड़ियों में 11 लोग शादी से लौट रहे थे, सभी नशे में थे। तभी आपस में एक दूसरे की गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हुई जिसके बाद दोनों गाड़ियां पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हुई है। 6 घायलों का इलाज जारी है: अभिनंदन, SP बांदा pic.twitter.com/8xMwfWPswx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
सूत्रों के अनुसार BBC इंडिया पर आईटी सर्वेक्षण अभियान तीसरे दिन भी जारी है।
सूत्रों के अनुसार BBC इंडिया पर आईटी सर्वेक्षण अभियान तीसरे दिन भी जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए केंद्र पर टीमें तैनात
UP board exams begin, govt deploys teams at centres to prevent cheating
Read @ANI Story | https://t.co/4wuPqJayFm#UPBoardExam2023 #Boards2023 #UttarPradesh pic.twitter.com/rwye2STAGu
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
सीहोर : India news today 16 february live update : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल लाया गया है। उन्हें अपच और घबराहट की शिकायत हुई। हरीश रावत ने तुरंत अपनी चालक को गाड़ी वापस मोड़ते हुए घर चलने के लिए कहा।अब उनका स्वास्थ्य सामान्य है, और देर शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
रायपुर । रेलवे की सेवा में आई कमियां
रेलवे को प्रदान करनी होगी क्षतिपूर्ति की राशि
8 हजार 964 रुपए यात्री को प्रदान करेगा रेलवे
रेलवे ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाया
रायगढ़ निवासी संतोष मित्तल ने उपभोक्ता आयोग में की थी शिकायत
आयोग ने रेलवे से मांगा जवाब-
रेलवे ने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने की कही बात
"एक्सप्रेस ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाने की नहीं दी गई थी सूचना"
"समाचार पत्र में समाचार छपना ही उचित सूचना नहीं"- उपभोक्ता आयोग
उपभोक्ता आयोग ने की सुनवाई
[19:43, 2/16/2023] IBC 24: भोपाल-
कोंडागांव । हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
आरोपी अमित मंडावी को आजीवन कारावास
जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनाई सजा
अनाचार का महिला ने किया था विरोध
पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया था आरोपी
4 मई 2021 की रात केशकाल में हुई थी घटना
रायपुर । BJP कार्यकर्ताओं ने किया निवास घेराव
विधायक सत्यनारायण शर्मा के निवास का किया घेराव
"मोर आवास मोर अधिकार" कार्यक्रम के तहत विधायक निवास का घेराव
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के घर के बाहर किया प्रदर्शन
BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने
कटनी । NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की
मुड़वारा विधायक को काले झंडे दिखाते हुए कर रहें थे विरोध प्रदर्शन
तिलक कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कर रहें थे विरोध प्रदर्शन
कॉलेज विकास के लिए की घोषणाए पूरा न होने से हुए थे नाराज
विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा पूर्व में की गई थी घोषणा
दोबारा नई घोषणा करने पर आक्रोशित हुए NSUI के कार्यकर्ता
एन के जे पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार
थाने में कांग्रेसियों ने किया जोर दार प्रदर्शन
सीहोर : सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भारी भीड
भीड की वजह से मची भगदड़
भगदड़ में एक महिला की हुई मौत
भगदड़ में 3 महिलाएं लापता
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की हैं महिलाएं
पुलिस लगातार कर रही है एलाउंसमेंट
महिलाओं को ढूंढने की जा रही है कोसिस
NCW ने पुलिस रिपोर्ट मांगी है। हमें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी घटनाओं के लिए सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि परिवार भी जिम्मेदार हैं। यदि लड़कियों को अपना साथी चुनने का अधिकार दिया जाए तो ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती हैः NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा
छतरपुर
बागेश्वरधाम में अर्जी लगाने आई महिला की मौत
किडनी की बीमारी से थी पीड़ित
उप्र के फिरोजाबाद की रहने वाली थी महिला
महिला के पति देवेंद्र सिंह का दावा
8 महीने से दरबार के चमत्कार से थी जिंदा
बिना पीएम शव को उत्तर प्रदेश ले गए परिजन
सीहोर-
सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भारी भीड
भीड की वजह से मची भगदड़
भगदड़ में एक महिला की हुई मौत
भगदड में घायल महिला को इलाज के लिए लाया गया था सीहोर
डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया
मृत महिला का नाम मंगल बाई
नाशिक महाराष्ट्र की रहने वाली थी महिला
हमारे देश में बहुत सारा गुत्प और सुप्त सामर्थ्य है जो बाहर आने के लिए लालायित है। खेल की दुनिया में ऐसे सामर्थ्य को सामने लाने में 'सांसद खेल महाकुंभ' की बड़ी भूमिका है। इन प्रतियोगिताओं से आगे बढ़कर कई खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आप में से ही ऐसी प्रतिभाएं निकलेंगी जो आगे जाकर ओलंपिक जैसे अंतराष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए मेडल जीतेंगी। मैं 'सांसद खेल महाकुंभ' को उस मजबूत नींव की तरह मानता हूं जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
खेलो इंडिया खेलो और फिट इंडिया मूवमेंट ने देश में खेल के प्रति आम युवा में एक नई जागरूकता पैदा की और आज किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का खिलाड़ी ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करता है,मेडल प्राप्त करके देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य करता है: यूपी CM योगी आदित्यनाथ,गोरखपुर
बिलासपुर -
बिलासपुर कांग्रेस भवन के लिए भूमि आवंटन का मामला
आज याचिकाकर्ता की ओर से जवाब के बदले जवाब हुआ पेश
नगर निगम की ओर से जवाब नहीं हुआ पेश
अब 24 फ़रवरी को होगी मामले में अगली सुनवाई
कांग्रेस भवन के लिए पुराना बस स्टैंड में आबंटित हुआ है जमीन
आबंटन को दी गई है चुनौती
रजनीश ताम्रकार ने जनहित लगाई है याचिका
कहा -सार्वजनिक जगह को किसी राजनैतिक दल के लिए आबंटित करना है गलत
मैं श्री गोरखनाथ की पवित्र धरती को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। 'सांसद खेल प्रतियोगिता' में शामिल सभी खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ियों को जीत मिली होगी तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा। खेल का मैदान हो या जिंदगी का मैदान, हार-जीत लगी रहती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं खिलाड़ियों को यही कहूंगा कि आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आप हारे नहीं हैं बल्कि आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है। आपने ज्ञान अर्जन किया है, अनुभव प्राप्त किया है। यही तो सबसे बड़ी पूंजी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अगर भारत को दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्टिंग पावर बनना है तो हमें नए रास्ते चुनने होंगे। नई व्यवस्थाओं का निर्माण करना होगा। ये सांसद खेल महाकुंभ इसी तरह का एक नया मार्ग है। खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरंतर खेल प्रतियोगिता होती रहे: PM
बलरामपुर
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का धरना
थाने के सामने बैठे कांग्रेसी विधायक
गिरफ्तार आरोपियों का पैदल मार्च चाहते हैं विधायक
विधायक के धरने में बैठने से एनएच 343 जाम
पुराने बस स्टैंड में दो पक्षों में हुई थी मारपीट
आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
बिलासपुर
रायपुर चौपाटी मामले में दायर याचिका पर हुई सुनवाई
Hc ने राज्य सरकार, कलेक्टर रायपुर, नगर - निगम रायपुर
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में मांगा जवाब
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और ठेकेदार को भी नोटिस हुआ जारी
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने लगाई है जनहित याचिका
वाटर सिक्योरिटी भारत के लिए भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। जल है तो कल है, जल रहेगा तभी आने वाला कल रहेगा, इसके लिए हमें मिलकर आज से ही प्रयास करने होंगे। जल संरक्षण के संकल्प को देश एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
टीपू सुल्तान का विचार गलत विचार है। वे कन्नड के विरोधी विचार हैं। इस्लामिक स्टेट करना उनका विचार है। सभी काफिरों का कत्ल टीपू सुल्तान का विचार है उनके विचार जिंदा नहीं रहने चाहिए: कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के बयान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवी, दिल्ली
ब्रह्म कुमारी द्वारा शुरू किए गए जल जन अभियान के शुभारंभ पर मैं आप सबसे जुड़ रहा हूं आपके बीच आना आपसे सीखना जानना और समझना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है: जल-जन अभियान को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बीती रात कुपवाड़ा के सैदपोरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। 2 राइफल और अन्य सामग्री बरामद हुई है। ये पुलिस और आर्मी की संयुक्त कार्रवाई है। आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हुई है, लेकिन जाहिर तौर पर ये पाकिस्तानी आतंकवादी है: युगल मन्हास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुपवाड़ा
मुस्लिम सामज की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है। जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं वही ऐसा काम करते हैं। आजतक देश में हिंदुओं के द्वारा किसी भी तजिया पर एक पत्थर भी नहीं फेका गया होगा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
आदिवासी प्रदर्शन 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "आदिवासियों का विकास मेरे लिए व्यक्तिगत है।"
"Development of adivasis is personal for me," says PM Modi after inaugurating tribal showcase 'Aadi Mahotsav'
Read @ANI Story | https://t.co/i38JuwWh83#PMModi #NarendraModi #Adivasis #AadiMahotsav2023 pic.twitter.com/xp9xVQ3WpX
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
सरकार आने वाले दिनों में IPC, CRPC और साक्ष्य अधिनियम वाले तीनों कानूनों में परिवर्तन लाने जा रही है... हमने दिल्ली पुलिस में ट्रायल शुरू किया है कि 6 साल से ज्यादा सजा वाले हर अपराध में फोरेंसिक टीम के दौरे को हम अनिवार्य करने जा रहे हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
सरकार आने वाले दिनों में IPC, CRPC और साक्ष्य अधिनियम वाले तीनों कानूनों में परिवर्तन लाने जा रही है... हमने दिल्ली पुलिस में ट्रायल शुरू किया है कि 6 साल से ज्यादा सजा वाले हर अपराध में फोरेंसिक टीम के दौरे को हम अनिवार्य करने जा रहे हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/0DU7tsvH1e pic.twitter.com/QCUAKx7Oud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
महा शिवरात्रि 2023: भगवान शिव को समर्पित बॉलीवुड गाने
Maha Shivratri 2023: Bollywood songs dedicated to Lord Shiva
Read @ANI Story | https://t.co/5h8e98t7DL#LordShiva #MahaShivratri #AjayDevgn #Shivaay #NamoNamo #ShivTandav #SushantSinghRajput pic.twitter.com/8qRqQwNGw1
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मलपास ने एक साल पहले पद छोड़ने का फैसला किया
World Bank chief David Malpass decides to step down a year early
Read @ANI Story | https://t.co/TAKfHwyrUk#WorldBank #DavidMalpass pic.twitter.com/EPiRnHH94q
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
रसोई गैस सिलेंडर फटने से नेपाल सांसद की मां की मौत; एमपी को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया जाएगा
Nepal parliamentarian's mother succumbs to burns in LPG cylinder blast; MP to be airlifted to Mumbai for treatment
Read @ANI Story | https://t.co/nG2Vh8wVq3#Nepal #NepalParliamentarian #ChandraBhandari #LPGBlast #BurnInjuries pic.twitter.com/i2PTbRmlRj
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
अमृतसर: हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था कटासराज मंदिर पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ।
115 लोग जाने वाले थे, 47 को वीजा नहीं मिला। जत्थे में कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड से लोग शामिल हुई हैं: लक्ष्मी कांता चावला, अध्यक्ष दुर्ग्याणा तीर्थ
अमृतसर: हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था कटासराज मंदिर पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ।
115 लोग जाने वाले थे, 47 को वीजा नहीं मिला। जत्थे में कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड से लोग शामिल हुई हैं: लक्ष्मी कांता चावला, अध्यक्ष दुर्ग्याणा तीर्थ pic.twitter.com/MJZolUcb3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
भारत, फिजी ने राजनयिक, आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
India, Fiji sign MoU on visa exemption for diplomatic, official passport holders
Read @ANI Story | https://t.co/j9bDF9NPSj#India #Fiji #MoU #Jaishankar #VisaExemption pic.twitter.com/iD0OXzQF0b
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, 11 बजे तक 32.06% मतदान हुआ।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, 11 बजे तक 32.06% मतदान हुआ।#TripuraAssemblyElections2023 pic.twitter.com/8vVpUzq4rG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
चित्रकुट से दो गाड़ियों में 11 लोग शादी से लौट रहे थे, सभी नशे में थे। तभी आपस में एक दूसरे की गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हुई जिसके बाद दोनों गाड़ियां पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हुई है। 6 घायलों का इलाज जारी है: अभिनंदन, SP बांदा
चित्रकुट से दो गाड़ियों में 11 लोग शादी से लौट रहे थे, सभी नशे में थे। तभी आपस में एक दूसरे की गाड़ी को ओवरटेक करने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हुई जिसके बाद दोनों गाड़ियां पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हुई है। 6 घायलों का इलाज जारी है: अभिनंदन, SP बांदा pic.twitter.com/8xMwfWPswx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
सूत्रों के अनुसार BBC इंडिया पर आईटी सर्वेक्षण अभियान तीसरे दिन भी जारी है।
सूत्रों के अनुसार BBC इंडिया पर आईटी सर्वेक्षण अभियान तीसरे दिन भी जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए केंद्र पर टीमें तैनात
UP board exams begin, govt deploys teams at centres to prevent cheating
Read @ANI Story | https://t.co/4wuPqJayFm#UPBoardExam2023 #Boards2023 #UttarPradesh pic.twitter.com/rwye2STAGu
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023