हरियाणा विधानसभा चुनाव : मतगणना से पहले हुड्डा दिल्ली रवाना

हरियाणा विधानसभा चुनाव : मतगणना से पहले हुड्डा दिल्ली रवाना

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 09:00 PM IST

चंडीगढ़, छह अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में आठ अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां उनके पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने की संभावना है।

हुड्डा को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रात में अपने दिल्ली स्थित आवास पर रुकेंगे।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार की दोपहर रोहतक स्थित अपने आवास पर लौटने से पहले हुड्डा पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं।

हुड्डा के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वह रविवार शाम को रोहतक स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो हुड्डा ने शनिवार को दोहराया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके अनुसार “पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी, जिसके बाद आलाकमान फैसला करेगा।”

यह पूछे जाने पर कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है लेकिन इसके लिए एक तय प्रक्रिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार शाम को समाप्त हो गया और नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

ताजा खबर