हरियाणा मंत्रिमंडल ने हांसी को 23वें जिले के रूप में गठित करने को मंजूरी दी

हरियाणा मंत्रिमंडल ने हांसी को 23वें जिले के रूप में गठित करने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 12:22 AM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 12:22 AM IST

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (भाषा) हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को हांसी को राज्य के 23वें जिले के रूप में गठित करने को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में यहां मंत्रिमंडल की बैठक हुई।

सैनी ने मंगलवार को हांसी में एक जनसभा में घोषणा की थी कि इसे राज्य का 23वां जिला बनाया जाएगा और इस संबंध में एक अधिसूचना एक सप्ताह के भीतर जारी की जाएगी।

हांसी पहले हिसार जिले का हिस्सा था।

राज्य पुनर्गठन समिति ने नौ दिसंबर को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए जिले के गठन की सिफारिश की थी। इसके बाद सैनी ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी थी।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक