Pakistani Spy Arrested: एक और जासूस गिरफ्तार, इस काम के आड़ में पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारी, ऐसे हुआ खुलासा

इस काम के आड़ में पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारी, Haryana: Nuh police arrest quack doctor on charges of spying for Pakistan

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 12:09 AM IST
HIGHLIGHTS
  • नूंह जिले से झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद तारीफ गिरफ्तार, पाकिस्तान को सैन्य जानकारी भेजने का आरोप।
  • आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और डिलीट की गई संवेदनशील चैट मिली।

गुरुग्राम: Pakistani Spy Arrested: हरियाणा में नूंह पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे दो दिन पहले नूंह जिले के राजाका गांव से अरमान को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Read More : Weather Update News: 32 जिलों आंधी तूफान के साथ होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Pakistani Spy Arrested: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह जिले के कंगारका गांव निवासी मोहम्मद तारीफ के रूप में हुई है। तारीफ पर सैन्य गतिविधियों की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को लीक करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को सिम कार्ड देने और पाकिस्तान जाने की बात कबूल की है। मोहम्मद तारीफ और दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो पाकिस्तानी नागरिकों आसिफ बलूच और जफर के खिलाफ सदर तावड़ू थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और शासकीय गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More : Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों में गिरावट, फिर भी ब्रोकरेज फर्म को है भरोसा – NSE: ZOMATO, BSE: 543320 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया जानकारी मिली थी कि तारीफ लंबे समय से भारतीय सेना और रक्षा तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा है। वह लोगों से पाकिस्तान जाने के लिए वीजा दिलवाने की बात कहता था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार देर शाम बावला गांव के पास से हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए जाने से पहले तारीफ ने पुलिस टीम को देखकर अपने मोबाइल से कुछ चैट हटाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के मोबाइल फोन से एक पाकिस्तानी व्हाट्सऐप नंबर से संबंधित कुछ डेटा को हटाया गया था। साथ ही यह भी सामने आया कि उसके फोन में पाकिस्तानी नंबरों से हुई चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों से संबंधित तस्वीरें मौजूद थीं, जिन्हें उसने पाकिस्तान के एक फोन नंबर पर भेजा था। एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा, ‘वह दो अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए लगातार पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था। जांच दल आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।’

 

आरोपी कौन है और कहां से गिरफ्तार किया गया?

आरोपी का नाम मोहम्मद तारीफ है, जो नूंह जिले के कंगारका गांव का निवासी है। उसे बावला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।

उस पर क्या आरोप हैं?

तारीफ पर भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने, सिम कार्ड मुहैया कराने और पाकिस्तानी उच्चायोग से संपर्क में रहने का आरोप है।

आरोपी के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?

उस पर BNS की धारा 152 और Official Secrets Act की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या आरोपी के मोबाइल से कोई सबूत मिले हैं?

हां, जांच में उसके फोन से पाकिस्तानी नंबरों से हुई चैट्स, फोटो, वीडियो और सैन्य जानकारी मिली हैं, जिन्हें वह पाकिस्तान भेजता था।

क्या इस मामले में और लोग शामिल हैं?

अब तक के अनुसार, दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात दो पाक नागरिकों का नाम सामने आया है। जांच जारी है, और और गिरफ्तारियां संभव हैं।