Weather Update News: 32 जिलों आंधी तूफान के साथ होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update News: 32 जिलों आंधी तूफान के साथ होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 09:48 PM IST

Weather Update News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश में गर्मी से हाल बेहाल, लेकिन राहत के आसार बढ़े
  • 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी
  • 21 और 22 मई को तेज़ हवाओं के साथ बदलेगा मौसम का मिजाज

भोपाल: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां आए दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय.. कहा, “उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’.. देखें Video

Weather Update News मौसम विभाग ने बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की की संभावना जताई है।

Read More: Sambhal Masjid Survey Case: संभल मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की मुस्लिम पक्ष की पुनर्विचार याचिका 

मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई को ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में आंधी-बारिश हो सकती है। इसके अलावा 22 मई को बुंदेलखंड के छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ को छोड़कर बाकी जगहों पर तेज आंधी और बारिश की आशंका है।

मध्यप्रदेश में बारिश कब होगी?

मध्यप्रदेश में बारिश कब होगी इस सवाल का जवाब है – 21 और 22 मई को कई जिलों में तेज़ बारिश और आंधी की संभावना है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश में मौसम कैसा रहेगा 21 मई को?

मध्यप्रदेश में मौसम 21 मई को ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई संभागों में आंधी और बारिश का अनुमान है।

मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट किन जिलों के लिए है?

मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट बैतूल, नर्मदापुरम, इंदौर, धार, उज्जैन, ग्वालियर, भिंड समेत 25 से ज्यादा जिलों के लिए जारी किया गया है।