Has Manmohan Singh passed away? Know the truth of this viral photo |

क्या मनमोहन सिंह का निधन हो गया है? जानें इस वायरल फोटो की सच्चाई

इसी क्रम में अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 17, 2021/9:23 am IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में वीडियोज और फोटो का वायरल होने में देर नहीं लगती है। ​हमेशा बिना पुष्टि के ही वीडियोज और फोटो वायरल हो जाते है। इसी क्रम में अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें :  IBC24 की खबर का बड़ा असर, खुलेआम बीच सड़क पर शराबखोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार

वायरल मैसेज में पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे बड़े विद्वान अर्थशास्त्री सरदार मनमोहन सिंह जी का निधन बताया है। इस पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वह बीमार दिख रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों बुखार और कमजोरी की वजह से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनका अभी इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : देह व्यापार में शामिल HIV संक्रमित महिला को रिहा करने से समाज को खतरा : कोर्ट

लेकिन सोशल मीडिया में निधन की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। एम्स के पीआरओ ने वायरल तस्वीर को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह की तबीयत पहले से बेहतर है और अब वे रिकवर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सदर बाजार में बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा, नहीं था कोई परिवार, वरना… बड़ा हादसा टला

वायरल फोटो की पड़ताल करने पर गूगल के रिवर्स इमेज की मदद ली गई, जिसके मुताबिक ये फोटो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मनमोहन सिंह से मुलाकात की है। गुरुवार को उन्होंने हॉस्पिटल में मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें : साध्वी जहां…विवाद वहां! नर्मदा परिक्रमा को लेकर दिए बयान का कांग्रेस ने किया विरोध, मचा सियासी घमासान

 
Flowers