Hasin Jahan on Shami: ‘वेश्याओं में मशगूल बाप को नहीं बेटी की फ़िक्र’.. सोशल मीडिया पर गेंदबाज शमी के खिलाफ हसीन जहां ने फिर उगला जहर..

सोशल मीडिया पर अक्सर हसीन जहां शमी को लताड़ लगाती रहती है। वह अपने पति पर लगाती रहती है।

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 10:06 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 10:06 AM IST

Hasin Jahan Latest Post on Mohammed Shami || Image- Moneycontrol

HIGHLIGHTS
  • हसीन जहां ने फिर शमी पर गंभीर आरोप लगाए।
  • शमी ने बेटी की जिम्मेदारी कभी नहीं निभाई।
  • त्यौहारों पर बेटी को घटिया कपड़े भेजे – हसीन।

Hasin Jahan Latest Post on Mohammed Shami: नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां अक्सर शमी के खिलाफ हमलावर रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर हसीन जहां शमी को लताड़ लगाती रहती है। वह अपने पति पर लगाती रहती है।

Read More: Lu se Bachne ke Upay: लू लगना तो दूर गर्मी छू भी नहीं पाएगी आपको, अगर इन नियमों का करेंगे पालन, जानिए लू से बचने के उपाय

इसी तरह एक बार फिर से नए इंस्टा पोस्ट में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को लेकर तीखी बातें कही है। हसीन जहां ने अपन पूर्व पति को लेकर लिखा है कि,

वेश्याओं में मशगूल बाप को बेटी की कोई परवाह, कोई जिम्मेदारी कभी ना थी ना है। लेकिन घटिया समाज मुझे गलत कहता है। शमी अहमद कभी भी बेटी से मिलने की, अच्छी शिक्षा देने की, बेटी का भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश नहीं की।
किसी त्यौहार में या जन्मदिन में कभी कोई उपहार या उपहार में नहीं भेजा जाएगा।
कभी अगर बेबो ने मैसेज किया कि डैडी मेरा जन्मदिन है तो मुझे गिफ्ट भेजो तो घटिया कपड़े भेजा। वो कपड़े मैंने रखे है कोर्ट में दिखाउंगी।”

Hasin Jahan Latest Post on Mohammed Shami: हसीन जहां ने आगे लिखा कि “अरबपति बाप ने बेटी को कैसे कपड़े भेजा था। किसी भी त्यौहार या जन्मदिन में बेबो से बात नहीं करता है। कुछ साल पहले बकरीद ईद उल अजहा से पहले बेबो शमी अहमद को बार-बार कॉल और मैसेज कर रही थी, डैडी मुझे आपसे बात करनी है, शमी अहमद ने भी समय खराब कॉल करने को कहा, बेबो ने बात की और बहुत खुश हो गई फिर दूसरे दिन कॉल की तो शमी अहमद ने बेबो को कहा रोज रोज कॉल मत करना मैं व्यस्त रहता हूँ।”

1. हसीन जहां ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में मोहम्मद शमी पर क्या आरोप लगाए हैं?

हसीन जहां ने शमी पर बेटी की उपेक्षा, जिम्मेदारी न निभाने, त्यौहारों और जन्मदिन पर उपहार न भेजने, और घटिया कपड़े भेजने जैसे आरोप लगाए हैं।

2. क्या हसीन जहां ने शमी द्वारा भेजे गए उपहारों के सबूत पेश करने की बात कही है?

हाँ, उन्होंने कहा है कि शमी ने जो घटिया कपड़े भेजे थे, वे कोर्ट में दिखाने के लिए उन्होंने संभाल कर रखे हैं।

3. हसीन जहां के मुताबिक, शमी की अपनी बेटी से बातचीत कैसी रही है?

हसीन जहां के अनुसार, शमी अपनी बेटी से त्योहारों या जन्मदिन पर बात नहीं करते और कॉल करने पर यह कहकर टाल देते हैं कि वह व्यस्त हैं।