Hasin Jahan supported Bangladesh violence
Hasin Jahan supported Bangladesh violence: नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच लोग देश छोड़ने पर आमादा हैं। वे हर हाल में बांग्लादेश से बाहर शरण लेने की फिराक में है। इनमें सबसे ज्यादा पीड़ित बांग्लादेश के अल्पसंख्यक और गैर-बांग्लादेशी है जो देश में हुए तख्तापलट के बाद प्रदर्शनकारी दंगाइयों के निशाने पर है। ख़बरों में देखा जा रहा हैं की उन्मादी भीड़ लगातार हमले कर रही हैं। कई संस्थानों और दुकानों में भी आगजनी की ख़बरें है। आलम यह हैं कि तख्तापलट के बाद से ही करीब तीन सौ लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 600 पहुँचने जा रही हैं।
बात करें भारत की तो यहां भी इसका असर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसा का विरोध और समर्थन करने वाले दो भागों में बंट चुके हैं। हालांकि पहले जो लोग इसे छात्र आंदोलन बताकर इसका समर्थन कर रहे थे उनकी राय अब बदल चुकी है। ऐसे लोग शांति की अपील कर रहे हैं। बात करें कांग्रेस के दो नेता सलमान खुर्शीद और एमपी के नेता सज्जन सिंह की तो उन्होंने इस हिंसा के समर्थन करते हुए भारत में भी इसी तरह के क्रान्ति की बात कही थी। इसके बाद से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
Hasin Jahan supported Bangladesh violence बहरहाल बांग्लादेश के मामले में अब क्रिकेटर मोहम्मद सामी की पूर्व पत्नी और मॉडल हसीन जहां ने भी विवादित प्रतिक्रिया दी हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने उकसाऊ और भड़काऊं बातें लिखी हैं। इस पोस्ट के बाद हसैन जहां यूजर्स के निशाने पर आ गई है। कई यूजर्स ने हसीन जहां को करारा जवाब दिया है। तो आइये जानते हैं कि हसीन जहां ने क्या कुछ लिखा है अपने पोस्ट में।
हसीन जहां ने लिखा.. “मुझे बांग्लादेशी जनता पर गर्व है, बांग्लादेशी जनता ने पूरी दुनिया को बहुत बड़ी सीख दे दिया है। बांग्लादेशी जनता ने बता दिया है कि जनता के ताकत के सामने कोई भी ताकत बड़ा नहीं है। हमारे भारत देश के शेरो शेरनीओ से माफी भी मांगें, अपराधियों को भगाओ, देशवासियों, अपराधियों को अवैध समर्थन देकर हर जगह देश में दंगा फैलाया गया। लोगों पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया गया। औरतों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया, औरतों पर अत्याचार करने वालों की हिम्मत बढ़ाई गई। जाति धर्म के नाम पर गंदी वाहियात राजनीति की गई। पुरस्कार बेचा गया, देश की संविधान के साथ खिलवाड़ किया गया। देश के लोगो को गलत रास्ते में ढकेला गया। औरतों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया, बच्चों का भविष्य बिगाड़ा गया, संस्कृति को तबाह किया गया। देश की गर्व बढ़ाने वाली देश की बेटियां पहलवानों को अपमानित किया गया। उनके मनोबल को तोड़ा गया। नालायकों अपराधियों को सत्ता की स्थिति दी गई। शिक्षा, चिकित्सा उपचार को बहुत महंगा किया गया। महंगाई बहुत ज्यादा किया गया, भ्रष्टाचार , दूराचार, व्याभिचार, अत्याचार को देश की संस्कृति बना दिया गया है।
Hasin Jahan supported Bangladesh violence पुलिस को खुलेआम गुंडागर्दी करने का लाइसेंस दे रखा है। पुलिस प्रशासनिक लोग बिक रहे हैं। वकील, जज बिक रहे हैं। देश का कानून और संविधान को खिलौना बना दिया गया है। जागो जनता जागो। आज हम लाचार है, कल तुम भी लाचार हो जाओगे। नहीं उठाए कोई कदम नहीं उठायें तो हम सब लाचारी और बेबसी की जिंदगी गुजारने पर मजबूर होंगे, जो आप हम कोई भी नहीं चाहेंगे।