कोरोना पॉजिटिव पाए गए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, डॉक्टर ने कही ये बात

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 27 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट आने के बाद गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 27 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट आने के बाद गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी सांझा की है। वहीं सूत्रों की माने तो गांगुली की हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें:  सिराज की आंखों से छलके आंसू…गाबा का अभेद्य किला ढहाया…Team India के एतिहासिक प्रदर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना के हल्के लक्षणों से पीड़ित थे। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद एहतियात के तौर पर सोमवार को देर रात उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission:इन बर्खास्त कर्मचारियों की पुन:बहाली नहीं होगी..यहां के लिए दिया गया आदेश

वहीं अब उनका ब्लड सैंपल लिया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा। अस्पताल की एमडी व सीईओ डॉ रुपाली बासु ने बताया कि उन्हें मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई है और वर्तमान में वो स्थिर हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘मुस्लिम शासकों के गलत आचरण के चलते फैला कोरोना’ इमाम साहब की थ्योरी सुनकर पीटने लगेंगे माथा