‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन बदयाकर के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, सड़क हादसे में हुए थे घायल

‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन बदयाकर के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट! Health Update of 'Kachcha Badam' singer bhuban badyakar

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

कोलकाता: ‘Kachcha Badam’ singer bhuban badyakar ‘‘कच्चा बादाम’’ गीत से सोशल मीडिया पर पहचान बनाने वाले भुबन बदयाकर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उन्हें एक हादसे में चोटें आने के बाद बीरभूम जिले के उनके पैतृक गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बदयाकर के एक करीबी मित्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बदयाकर अपनी नयी कार को चलाना सीख रहे थे तभी सोमवार दोपहर को उन्होंने एक दीवार में टक्कर मार दी थी तथा उनके चेहरे पर चोटें आयी थी। उन्होंने बताया कि बदयाकर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

Read More: JEE Main की परीक्षा तारीखों का ऐलान, आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

‘Kachcha Badam’ singer bhuban badyakar मूंगफली बेचने वाले बदयाकर अपने ‘कच्चा बादाम’ गीत से इंटरनेट पर सनसनी बन गए। उनके मित्र ने यह भी बताया कि बीरभूम जिले में लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरालीजुड़ी गांव के निवासी बदयाकर को दुर्घटना के कारण अपने सभी पेशेवर कार्यक्रम इस सप्ताह रद्द करने पड़े। बदयाकर इंटरनेट पर धूम मचाने से पहले सार्वजनिक परिवहन में मूंगफली बेचकर रोजाना 300 रुपये ही कमा पाते थे। उन्होंने पहले मीडिया को बताया था कि उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं था कि उनका गीत सोशल मीडिया पर छा जाएगा।

Read More: Mahindra Marazzo और Renault Triber को टक्कर देने नए अवतार में आ रही Maruti की ये 7 सीटर कार, मिलेगा ये दमदार फीचर्स

एक ग्राहक ने बदयाकर का ‘‘कच्चा बादाम’’ गाते हुए वीडियो पोस्ट किया था जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था। इस गीत के लोकप्रियता के नए मुकाम हासिल करने और सोशल मीडिया पर लोगों के इसके गायक को गीत के लिए पैसे मिलने का मुद्दा उठाने के बाद बदयाकर को उस संगीत कंपनी से तीन लाख रुपये मिले थे, जिसने उनके मूल गीत को रीमिक्स किया था। उन्होंने पिछले सप्ताह इस गीत को गाते हुए एक राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार भी किया था और कोलकाता में एक पांच सितारा होटल में प्रस्तुति भी दी थी।

Read More: आखिरकार सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले मिल गई सौगात, DA में बढ़ोत्तरी पर लगी मुहर, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान