कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हेल्थ वर्कर, दक्षिणी दिल्ली में लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हेल्थ वर्कर, दक्षिणी दिल्ली में लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की बड़ी तादाद है। दक्षिणी दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों की देखभाल मे लगे स्वास्थ्य कर्मचारी अब इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- धार में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, CHMO आरसी पनिका ने की पुष्टि

दक्षिणी दिल्ली में 189 मामले अभी तक सामने आए हैं, जिनमें 31 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में तबलीगी जमात के कई सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब इनकी देखभाल में लगे स्वास्थ्कर्मी भी अब कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में KBC का नया सीजन, 9 मई से रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन होगी पूरी प्रोसेस

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब तक 14 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट पूरे किए हैं. ये आंकड़े 30 जनवरी से अब तक के हैं। आईसीएमआर के मुताबिक हर दिन 70,000 परीक्षण किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।