अदालत 10 मिनट में पूरी करे जमानत याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

Hearing on bail plea : जमानत याचिकाओं पर देरी से हो रही सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट अब सख्त हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ने कहा कि जमानत अर्जी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 07:10 AM IST,
    Updated On - December 12, 2022 / 07:10 AM IST

नई दिल्ली : Hearing on bail plea : जमानत याचिकाओं पर देरी से हो रही सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट अब सख्त हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ने कहा कि जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एएस ओका की पीठ ने कहा कि जमानत के मामलों में दिनों तक लंबी सुनवाई अदालत के समय की बर्बादी है।

यह भी पढ़ें : गेहूं चोरी करना पड़ा भारी ! आरोपी को चलते ट्रक के बोनट से बांधा, फिर उसके बाद… 

जमानत आवेदनों की सुनवाई 10 मिनट में हो पूरी

Hearing on bail plea : पीठ ने टिप्पणी की, “मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से समय की बर्बादी है जब जमानत याचिकाओं पर एक बार में सुनवाई होती है… गुण-दोष के आधार पर अपील की तरह। जमानत आवेदनों की सुनवाई 10 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।”

यह टिप्पणी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम की याचिका पर सुनवाई के दौरान हुई। अदालत ने आज कहा कि इस तरह की टिप्पणियां फैसले में तब आती हैं जब जमानत के मामलों की लंबी सुनवाई होती है जैसे कि अदालत दोषसिद्धि के खिलाफ अंतिम अपील पर सुनवाई कर रही हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें