Sambhal Mosque Survey Case : संभल मस्जिद सर्वे मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.. निचली अदालत के फैसले को दी गई चुनौती, CJI की बेंच सुनाएगी अपना फैसला
Sambhal Mosque Survey Case : संभल मस्जिद सर्वे मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.. निचली अदालत के फैसले को दी गई चुनौती | Latest UP News in Hindi
Sambhal Mosque Survey Case | Photo Credit : File
नई दिल्ली। Sambhal Mosque Survey Case : सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश के संभल में मुगलकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण कराने संबंधी एक जिला अदालत के 19 नवंबर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 29 नवंबर की अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ शाही जामा मस्जिद, संभल की प्रबंधन समिति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने वाली है।
याचिका में सिविल जज द्वारा पारित 19 नवंबर के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है, ‘‘जिस जल्दबाजी में सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण किया गया तथा अचानक मात्र छह घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण किया गया, उससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ तथा इससे देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को खतरा है।’’

Facebook



