Heart Attack in Police Station Video
तेलंगाना: राज्य के एक थाने में पूछतछ के लिए लाये गये आरोपी की मौत हो गई। जांच में पता चला है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। इससे जुड़ा एक वीडियों भी सामने आया है। (Heart Attack in Police Station Video) घटना 26 अगस्त (शनिवार) की रात बेल्लमपल्ली शहर के टू टाउन पुलिस स्टेशन में हुई यह घटना पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
वीडियों मे साफ़ देखा जा सकता है कि आरोपी थाना परिसर में बैठकर मोबाइल चला रहा है। इसी दौरान वह कुर्सियों में बैठे हुए बेसुध हो जाता है और हलचल बंद हो जाती है। इसके पास उसके पास एक पुलिस अधिकारी पहुंचता है और उसे उठाने की कोशिश करता है लेकिन उसकी मौत हो चुकी होती है। बहरहाल पुलिस ने उसके शव को पीएम के लिए रवाना करते हुए परिजनों को मौत को सूचना दे दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें