नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम और मेघालय में भारी वर्षा होगी।
विभाग ने कहा कि शुक्रवार को गहरे दबाव के क्षेत्र के सागर द्वीपों (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच सुंदरवन के ऊपर पश्चिम बंगाल और समीप के बांग्लादेश के तट को पार करने की संभावना है।
उसने कहा, ‘‘ इसके चलते अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा त्रिपुरा में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, दक्षिण असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा की संभावना है।’’
गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवातीय परिचक्रण है और उसके फलस्वरूप तेज आंधी आती है और भारी वर्षा होती है।
इस गहरे दबाव के 24 अक्टूबर तक कम होने की उम्मीद है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश