कोलकाता, 19 अगस्त (भाषा)बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं और मानसून की सक्रियता की वजह से पश्चिम बंगाल में 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के मुताबिक कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, नदिया, पूर्व बर्धमान, बांकुड़ा और झारग्राम जिलों में बिजली, मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग के मुताबिक 25 अगस्त तक कुछ दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
उसने बताया कि इस अवधि के दौरान उत्तरी जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
भाषा
धीरज नरेश
नरेश