तटीय कर्नाटक में भारी बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ा

तटीय कर्नाटक में भारी बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ा

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 04:20 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 04:20 PM IST

मंगलुरु, 24 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र में कई नदियां बीते दो दिन से उफान पर हैं जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती और फालगुनी तथा कई छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ने से इनके तटों के पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बंतवल तालुका में कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

तालुका में सुपारी बागान का बड़ा इलाका पानी में डूब गया है जिससे किसानों के लिए परेशानी उत्पन्न हो गई है। दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों की कई तालुकाओं में सोमवार को भी स्कूल बंद रहे, क्योंकि अधिकारियों ने छुट्टियां घोषित की हुई हैं।

कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर का घाट डूब गया है और कुमाराधारा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे बारिश थमने तक मंदिर न आएं।

मंजेश्वर-सुब्रह्मण्य राज्य राजमार्ग अब भी पानी में डूबा हुआ है जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि उडुपी जिले में करवालू इलाके के एक पर्वत पर भूस्खलन हुआ जिससे ‘हाई टेंशन’ विद्युत खंभों के लिए खतरा पैदा हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं और अगर ये खंभे क्षतिग्रस्त होते हैं तो कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है।

वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जुलाई तक तटीय कर्नाटक में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल