केरल में भारी बारिश, चार जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

केरल में भारी बारिश, चार जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 06:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम, चार अप्रैल (भाषा) केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार शाम को राज्य के 14 जिलों में से चार जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम के लिए अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी होने का मतलब ‘बहुत भारी वर्षा’ हो सकती है, जो छह सेमी से 20 सेमी तक हो सकती है।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र