यहां भारी बारिश ने मचाया तबाही, घरो में भरा पानी, नदी बन गई सड़क

यहां भारी बारिश ने मचाया तबाही, घरो में भरा पानी, नदी बन गई सड़क! Heavy rains wreaked havoc in Hyderabad

यहां भारी बारिश ने मचाया तबाही, घरो में भरा पानी, नदी बन गई सड़क
Modified Date: April 29, 2023 / 05:11 pm IST
Published Date: April 29, 2023 5:11 pm IST

नई दिल्ली। Heavy rains wreaked havoc in Hyderabad देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है। कई हिस्सों में भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो कई हिस्सों में मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी बीच तेलंगाना में मुसीबत की बारिश देखने को मिली है। हैदराबाद में भारी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हेा गया है। जानकारी के अनुसार यहां सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कों और नालियों में जलभराव हो गया है।

Read More: Ambikapur News: बदल रही विशेष पिछड़ी जनजाति की दिशा और दशा, साकार हो रहे ऐसे सपने, सीएम भूपेश का किया धन्यवाद 

Heavy rains wreaked havoc in Hyderabad यहां इस कदर बारिश हो रही है कि सड़क पर खड़े वाहन को भी पानी बहाकर ले जा रहे है। इसी बीच एक एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर बारिश के पानी नदी की ओर बह रही है। इस दौरान सड़क पर खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों के घरों में भी पानी भर गया है।

 ⁠

Read More: एक तारीख से ATM से पैसा निकालने पर लगेगा चार्ज, नए महीने में होने जा रहे कई बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर 

इसके साथ ही वारंगल, हनमकोंडा, महबूबाबाद, सिरसिला, करीमनगर, कामारेड्डी, भद्राद्री -कोठागुडेम के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश देखी जा रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे तेलंगाना में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की बात कही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।