आपदा प्रभावित इन 5 राज्यों को मिलेगें 1,887 करोड़ रुपये, उच्च स्तरीय समिति ने दी मंजूरी
उच्च स्तरीय समिति ने आपदा प्रभावित पांच राज्यों को 1,887 करोड़ रुपये दिए जाने की मंजूरी दी High-level committee approves Rs 1,887 crore to be given to five disaster-hit states
disaster-hit states
नयी दिल्ली, 30 मार्च । disaster-hit states केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने 2021 के दौरान बाढ़, भूस्खलन और ओलावृष्टि से प्रभावित पांच राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के रूप में 1,887.23 करोड़ रुपये दिए जाने की बुधवार को मंजूरी दी।
disaster-hit states एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जिन राज्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) से केंद्रीय सहायता मिलेगी, उनमें बिहार (1,038.96 करोड़ रुपये), पश्चिम बंगाल (475.04 करोड़ रुपये), राजस्थान (292.51 करोड़ रुपये), सिक्किम (59.35 करोड़ रुपये) और हिमाचल प्रदेश (21.37 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
disaster-hit states यह अतिरिक्त सहायता केंद्र द्वारा राज्यों को राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) में जारी की गई धनराशि के अतिरिक्त है, जो पहले से ही राज्यों के पास उपलब्ध है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार ने 28 राज्यों को एसडीआरएफ में 17,747.20 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ से नौ राज्यों को 6,197.98 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
केंद्र सरकार ने आपदाओं के तुरंत बाद इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ज्ञापन प्राप्त होने की प्रतीक्षा किए बिना अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) की तैनाती की थी। केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने 2021 के दौरान बाढ़, भूस्खलन और ओलावृष्टि से प्रभावित पांच राज्यों को एनडीआरएफ के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है।
read more:खुलेआम प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर एक दूसरे को Kiss कर रहा था ये कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Facebook



