Sex Racket : नाबालिगों से यहां कराया जा रहा था देहव्यापार, लड़कियों की तस्करी में अधिकारी भी देते थे साथ, एक साथ 21 लोग गिरफ्तार

नाबालिगों से यहां कराया जा रहा था देहव्यापार, High Profile Sex Racket Busted in Itanagar, 21 People Arrested in Red Handed

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 04:40 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 04:52 PM IST

ईटानगर: High Profile Sex Racket Busted in Itanagar अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने अंतरराज्यीय वेश्यावृत्ति गिरोह में शामिल सरकारी अधिकारियों समेत 21 लोगों को पिछले कुछ दिन में गिरफ्तार किया है और 10 से 15 साल उम्र की पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सरकारी अधिकारियों में एक पुलिस उपाधीक्षक और स्वास्थ्य सेवाओं का उप निदेशक शामिल है।

Read More : Naxalite Encounter in Bijapur: जवानों के ऑपरेशन से कांप रहे लाल आतंकी, बीजापुर में अब तक 40 से अधिक नक्सली हुए ढेर, यहां देखें मृत नक्सलियों का आपराधिक रिकॉर्ड रिकॉर्ड 

High Profile Sex Racket Busted in Itanagar ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि राजधानी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दो बहनें पड़ोसी राज्य असम के धेमाजी से नाबालिग लड़कियों को तस्करी कर राज्य में ला रही थीं। यहां पास में चिंपू में नाबालिग लड़कियों से जुड़ा एक वेश्यावृत्ति गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने चार मई को दो बहनों के घर पर छापा मारा और दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: ‘एक जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में आएंगे 8,500 रुपए’, राहुल गांधी ने देश की जनता से किया बड़ा वादा 

एसपी ने कहा कि नाबालिग लड़कियों ने खुलासा किया कि उन्हें दो बहनें धेमाजी से ईटानगर लेकर आई थीं। इसके बाद धेमाजी से तस्करी करके लाई गई दो और नाबालिग लड़कियों के बारे में पता चला जो एक महिला के चंगुल में थीं और बाद में उन्हें मुक्त करा लिया गया। पुलिस टीम को यह भी पता चला कि आरोपी एक और नाबालिग लड़की को तस्करी कर लाएं है जिसके बाद एक होटल में छापेमारी की गई और लड़की को मुक्त करा लिया गया।