Publish Date - April 5, 2025 / 11:08 AM IST,
Updated On - April 5, 2025 / 03:02 PM IST
India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24
कलबुर्गी (कर्नाटक) : Road Accident कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के जेवर्गी तालुक में नेलोगी क्रॉस के पास शनिवार तड़के एक मिनी बस के खड़े ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से 13 वर्षीय एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Road Accident पुलिस ने बताया कि सभी यात्री बगलकोट के रहने वाले थे और वे कलबुर्गी जिले में एक दरगाह जा रहे थे, इसी दौरान तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह दुर्घटना हो गई। कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवासुलु ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद मिनी बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा फरार चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।