Road Accident In Chandigarh: तेज रफ़्तार ने छीनी युवक की जिंदगी, 2 महिलाएं भी हुई घायल
Road Accident In Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-4 में एक पोर्शे कार द्वारा दो स्कूटरों को टक्कर मारने से 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई
Road Accident In Chandigarh | Photo Credit: IBC24 File Image
- चंडीगढ़ के सेक्टर-4 में एक पोर्शे कार द्वारा दो स्कूटरों को टक्कर मारने से 24 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई
- इस हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं।
- हादसा सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक पेट्रोल पंप के पास हुआ।
चंडीगढ़: Road Accident In Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-4 में एक पोर्शे कार द्वारा दो स्कूटरों को टक्कर मारने से 24 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह हादसा सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतक की पहचान नयागांव निवासी अंकित के रूप में हुई है।
Road Accident In Chandigarh:पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटर पूरी तरह नष्ट हो गया और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में अंकित का पैर कट गया, जबकि दोनों महिलाओं के पैरों में गंभीर चोटें आईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के वक्त कार चालक वाहन में अकेला था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



