(वर्षा सागी)
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के पुरुषों के फेफड़ों में महिलाओं की तुलना में वायु प्रदूषकों का जमाव ज्यादा हो रहा है। यह बात पांच वर्षों में किए गए एक अध्ययन में सामने आई है।
‘रेस्पिरेटरी डिपोजिशन ऑफ पार्टिकुलेट मैटर इन दिल्ली: ए फाइव-ईयर असेसमेंट ऑफ एक्सपोज़र पैटर्न्स एंड हेल्थ रिस्क्स’ शीर्षक से यह अध्ययन नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी), दिल्ली और नोएडा स्थित एक पर्यावरण परामर्श संस्था के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया।
शोधकर्ताओं ने 2019 से 2023 के बीच दिल्ली के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के आंकड़ों का विश्लेषण किया।
अध्ययन में पुरुषों और महिलाओं के बीच फेफड़ों में प्रदूषक कणों के जमाव में स्पष्ट अंतर पाया गया।
अध्ययन के अनुसार, बैठे रहने के दौरान पुरुषों में पीएम 2.5 का फेफड़ों में जमाव महिलाओं की तुलना में करीब 1.4 गुना और पीएम 10 का जमाव लगभग 1.34 गुना अधिक पाया गया।
चलने के दौरान पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों के लिए पुरुषों के फेफड़ों में जमाव महिलाओं की तुलना में करीब 1.2 गुना अधिक दर्ज किया गया।
शोधकर्ताओं ने बताया कि पुरुषों में सांस लेने की क्षमता अधिक होने के कारण उनके फेफड़ों में प्रदूषित हवा की ज्यादा मात्रा में प्रवेश करती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य वैज्ञानिक मॉडल का उपयोग करते हुए शोधकर्ताओं ने यह आकलन किया कि हवा में मौजूद प्रदूषण के बजाय वास्तव में कितने कण फेफड़ों के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर जमा होते है।
शोध में यह भी पाया गया कि दिल्लीवासियों में सूक्ष्म कणों का फेफड़ों में जमाव, भारत के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों की तुलना में करीब 10 गुना और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों की तुलना में लगभग 40 गुना अधिक है।
राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों के अनुसार, पीएम 2.5 की दैनिक सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और पीएम 10 की 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर निर्धारित है, जबकि डब्ल्यूएचओ की सीमाएं इससे कहीं सख्त हैं।
अध्ययन में पाया गया कि बैठने की तुलना में चलने के दौरान फेफड़ों में प्रदूषक कणों का जमाव दो से तीन गुना अधिक होता है। सभी वर्गों में चलते समय पुरुषों में यह स्तर सबसे अधिक पाया गया।
अध्ययन में यह भी सामने आया कि शाम के समय यात्रा के दौरान प्रदूषण का असर और बढ़ जाता है। सुबह की तुलना में शाम के समय पीएम 2.5 का फेफड़ों में जमाव 39 प्रतिशत और पीएम 10 का 23 प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश