हिमाचल प्रदेश पुलिस ‘पाकिस्तान’ के गुब्बारे देखे जाने के संबंध में पंजाब और राजस्थान पुलिस के संपर्क में

हिमाचल प्रदेश पुलिस 'पाकिस्तान' के गुब्बारे देखे जाने के संबंध में पंजाब और राजस्थान पुलिस के संपर्क में

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 02:54 PM IST

शिमला, 17 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पंजाब और राजस्थान पुलिस से संपर्क कर पिछले कुछ हफ्तों में राज्य के विभिन्न जिलों में देखे गए उन गुब्बारों के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की है जिन पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) या पाकिस्तानी झंडा छपा हुआ है।

पुलिस ने इस संबंध में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया है।

पुलिस ने कहा, “अभी तक इन गुब्बारों के अंदर कोई संदिग्ध उपकरण जैसे गैजेट, निगरानी उपकरण, ट्रैकर या अन्य सामग्री नहीं मिली है। हमने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में स्थित अपने समकक्षों से संपर्क किया है, जहां इसी तरह के गुब्बारे पाए गए थे, ताकि उनकी राय जान सकें।’

इस मामले में हालांकि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय विक्रेताओं से इन गुब्बारों के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।

हाल ही में, दौलतपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत चलेट गांव में एक ग्रामीण के घर की छत पर पीआईए लिखा हुआ हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिलने के बाद स्थानीय निवासियों ने चिंता व्यक्त की है।

ग्रामीणों ने तुरंत दौलतपुर पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को जब्त कर लिया।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों का भी निरीक्षण किया ताकि किसी अन्य संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी की आशंका को खारिज किया जा सके।

गगरेट उपमंडल के तातेहरा गांव में भी इसी तरह आठ दिसंबर को तीन गुब्बारे मिले थे। इन गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था और उन पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था।

इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में भी इसी तरह के गुब्बारे मिले हैं।

भाषा तान्या नरेश प्रशांत

प्रशांत