हिमाचल: सोलन में तारपीन की फैक्टरी में आग लग जाने से दो मजदूरों की जलकर मौत

हिमाचल: सोलन में तारपीन की फैक्टरी में आग लग जाने से दो मजदूरों की जलकर मौत

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 01:17 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 01:17 AM IST

शिमला, छह मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह तारपीन की एक फैक्टरी में आग लग जाने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रामशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भ्यूंखरी गांव में स्थित तारपीन प्लांट में सुबह के समय आग लग गई, जिससे फैक्टरी में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन तब तक फैक्टरी का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका था।

भाषा यासिर रंजन

रंजन