Himani Narwal Sex Video News: हिमानी नरवाल ने बनाया था सेक्स करते हुए वीडियो / Image Source: Viral from X
रोहतक: Himani Narwal Sex Video News कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में मीडिया के सामने खुलासा करते हुए ADGP कृष्ण कुमार राव ने बताया कि ” लड़की विजय नगर में अकेले रहती थी। 27 फरवरी को आरोपी लड़की के घर आया, जहां इनकी आपस में कहासुनी हो गई और उसने चार्जर की केबल से लड़की का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने लड़की का कीमती सामान(जेवर, लैपटॉप) चुराकर अपनी दुकान में छिपा दिया। रात को उसने शव को काले बैग में पैक करके बस अड्डे पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सचिन है जो कि झज्जर का रहने वाला था।”
Himani Narwal Sex Video News मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। दोनों ने सेक्स किया, लेकिन हिमानी ने वीडियो बना ली। इसी वीडियो के दम पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। उससे लाखों रुपए वसूल लिए और भी पैसों की डिमांड करने लगी तो तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी।
बताया गया कि बहादुरगढ़ का सचिन कनौदा गांव में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। सचिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। एक साल पहले उसकी सोशल मीडिया पर हिमानी से दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। दोनों के बीच सेक्स हुआ। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली और फिर ब्लैकमेल किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया था।
आरोपी सचिन ने बताया कि वो हिमानी को तीन लाख रुपए से ज्यादा दे चुका था, लेकिन वह और रुपयों की डिमांड कर रही थी। 2 मार्च को हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था। हिमानी सचिन से रुपयों की डिमांड कर रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह लाश को घर में ही छोड़ कर बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया।
हिमानी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए सचिन दोबारा हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव रख कर ले गया। सूटकेस को पहले रिक्शा और फिर बस से सांपला स्टैंड तक लेकर गया। वहां उसने सूटकेस फैंकी और भाग गया। राहगीरों की नजर जब इस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सूटकेस को खोला तो कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश मिली।
#WATCH रोहतक, हरियाणा: रोहतक के ADGP कृष्ण कुमार राव ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड पर कहा, “… लड़की विजय नगर में अकेले रहती थी… 27 फरवरी को आरोपी लड़की के घर आया, जहां इनकी आपस में कहासुनी हो गई और उसने चार्जर की केबल से लड़की का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।… pic.twitter.com/XFblxAeWo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025