Publish Date - March 3, 2025 / 02:58 PM IST,
Updated On - March 3, 2025 / 02:58 PM IST
MP Budget Session 2025 Live | Source : Mohan Yadav X Handle
HIGHLIGHTS
राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण है।
कटनी सहित 10 अलग-अलग जिलों में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।
कटनी जिला औद्योगिक निवेश की दृष्टि से संभावनाओं वाला जिला है।
MP Latest News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधन और संभावनाओं को देखते हुए कटनी सहित 10 अलग-अलग जिलों में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। कटनी जिला औद्योगिक निवेश की दृष्टि से संभावनाओं वाला जिला है।
कटनी में उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा देने से रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कटनी में माइनिंग एवं मिनरल्स, फूड प्रोसेसिंग, चूना उद्योग, मार्बल उद्योग के नजरिये से औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं हैं। कटनी में शीध्र ही मिनरल एंड माइनिंग और फूड प्रोसेसिंग संबंधी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वर्ष-2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया गया है। पूरे वर्ष प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर एक मिशन के तौर पर प्रयास किये जाएंगे।
कटनी में माइनिंग, मिनरल्स, फूड प्रोसेसिंग, चूना उद्योग और मार्बल उद्योग जैसे क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।
2. मुख्यमंत्री ने उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 की घोषणा क्यों की?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है ताकि प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकें।
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कहां किया जाएगा?
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कटनी सहित प्रदेश के 10 जिलों में किया जाएगा। यह विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाएगा।
4. कटनी में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कब होगा?
कटनी में मिनरल एंड माइनिंग और फूड प्रोसेसिंग से संबंधित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा।