MP Latest News: एमपी में बढ़ रहा फिल्म-शूटिंग का क्रेज, सीएम ने कहा- ‘नई फिल्म पर्यटन नीति से उभरेगी प्रदेश की छवि’

MP Latest News: एमपी में बढ़ रहा फिल्म-शूटिंग का क्रेज, सीएम ने कहा- 'नई फिल्म पर्यटन नीति से उभरेगी प्रदेश की छवि' |

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 03:12 PM IST

MP Latest News | Image Credit : MP DPR

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश को नई फिल्म पर्यटन नीति से सिनेमा और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
  • मध्यप्रदेश लंबे समय से फिल्म निर्माताओं के लिए कल्पनालोक बना रहा है।
  • राज्य सरकार की नई फिल्म एवं पर्यटन नीति-2025 ने यहां शूटिंग को व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आकर्षक बना दिया है।

भोपाल। MP Latest News : मध्यप्रदेश को नई फिल्म पर्यटन नीति से सिनेमा और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश लंबे समय से फिल्म निर्माताओं के लिए कल्पनालोक बना रहा है। राज्य सरकार की नई फिल्म एवं पर्यटन नीति-2025 ने यहां शूटिंग को व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आकर्षक बना दिया है।

read more: MP Latest News: 10 जिलों में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का किया जाएगा आयोजन, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी जानकारी 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा नई फिल्म एवं पर्यटन नीति-2025 से प्रदेश की छवि बड़े पर्दे पर और भी प्रभावशाली बनकर वैश्विक पटल पर उभरेगी। राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को भी नई ऊंचाइंया मिलेंगी। सीएम ने कहा कि नई फिल्म-पर्यटन नीति में फिल्मों और वेब-सीरीज के निर्माण के लिए अनुदान राशि बढ़ाई गई है। नई नीति में फीचर फिल्म निर्माण के लिये 5 करोड़ रुपये, वेब सीरीज निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये, टीवी सीरियल निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये, डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के निर्माण पर, 12 करोड़ रुपये और शॉर्ट फिल्म निर्माण पर 20 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा

राज्य सरकार ने स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय भाषाओं-बोलियों में फिल्म बनाने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने का नई नीति में प्रावधान किया है। मालवी, बुंदेली, निमाड़ी, बघेली और भीली भाषाओं की फिल्मों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, महिला और बच्चों पर केंद्रित फिल्मों के निर्माण पर भी 15 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि जीआईएस भोपाल से फिल्म निर्माण एवं पर्यटन उद्योग के गोल्डन ग्लोबल गेट की ओपनिंग हुई है।

वर्तमान में मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माता आगे आ रहे हैं। मध्यप्रदेश को वर्ष-2022 में ‘द मोस्ट फिल्म-फ्रैंडली’ राज्य का पुरस्कार मिल चुका है। अब तक 15 हिंदी फिल्मों, 2 तेलुगु फिल्मों और 6 वेब सीरीज को 30 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय अनुदान दिया जा चुका है। प्रमुख फिल्म और वेब सीरीज परियोजनाओं में स्त्री-1 एवं स्त्री-2, भूल-भुलैया-3, सुई-धागा, लापता लेडीज, द रेलवे मैन, पैडमैन, धड़क-2, स्त्री, पंचायत, कोटा फैक्ट्री, गुल्लक और सिटाडेल आदि शामिल हैं। प्रदेश में मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य और अन्य संसाधनों से फिल्म-शूटिंग का क्रेज बढ़ रहा है।

नई फिल्म एवं पर्यटन नीति-2025 से मध्यप्रदेश को क्या फायदा होगा?

नई फिल्म एवं पर्यटन नीति-2025 से मध्यप्रदेश को सिनेमा और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा। राज्य की छवि बड़े पर्दे पर और प्रभावशाली बनेगी, और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नया मोड़ मिलेगा।

फिल्म निर्माण पर राज्य सरकार किस प्रकार का अनुदान देती है?

राज्य सरकार फिल्म निर्माण पर विभिन्न प्रकार के अनुदान देती है। फीचर फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये, वेब सीरीज के लिए 2 करोड़ रुपये, और टीवी सीरियल के लिए 1.5 करोड़ रुपये का अनुदान उपलब्ध है।

राज्य सरकार ने स्थानीय भाषाओं के लिए क्या प्रावधान किया है?

नई नीति के तहत, राज्य सरकार स्थानीय भाषाओं-बोलियों में फिल्म निर्माण पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने का प्रावधान कर रही है। विशेष रूप से मालवी, बुंदेली, निमाड़ी, बघेली और भीली भाषाओं की फिल्मों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए किन प्रमुख परियोजनाओं को वित्तीय अनुदान दिया गया है?

मध्यप्रदेश में कई प्रमुख फिल्म और वेब सीरीज परियोजनाओं को वित्तीय अनुदान मिला है, जिनमें ‘स्त्री-1 और 2’, ‘भूल-भुलैया-3’, ‘सुई-धागा’, ‘लापता लेडीज’, ‘पैडमैन’, ‘धड़क-2’ और ‘गुल्लक’ जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

मध्यप्रदेश को किस सम्मान से नवाजा गया था?

मध्यप्रदेश को वर्ष 2022 में ‘द मोस्ट फिल्म-फ्रैंडली’ राज्य का पुरस्कार मिल चुका है, जो राज्य के फिल्म निर्माता समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।