LIIVE UPDATE : यूपी में गन्ना किसानों का 10000 करोड़ बकाया, कांग्रेस ने कहा- चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं

LIIVE UPDATE : यूपी में गन्ना किसानों का 10000 करोड़ बकाया, कांग्रेस ने कहा- चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं

  •  
  • Publish Date - March 24, 2019 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के लिए अब चंद दिन ही बचे हैं, ऐसे में सभी पार्टियों की नजरें सबसे ज्यादा यूपी की रणनीति पर है। दिल्ली को जीतने के लिए यूपी फतह करना जरुरी है। ऐसे में यूपी में किसानों को लेकर आई एक खबर राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार को परेशान कर सकती है। दरसअल, खबर है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का भुगतान 10,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, और इससे बड़ी बाता ये है कि 45 फीसदी से ज्यादा उन 6 लोकसभा क्षेत्र के किसानों का बकाया है कि जिनमें पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान होना है। बता दें कि यूपी में बाकी पार्टियों के मुकाबले भाजपा के पास खोने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए ये खबर भाजपा को परेशान करने वाली है।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस महासचिव ( पूर्वी यूपी) प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को निशान पर लेते हुए कहा कि गन्ना किसानों के परिवार दिनरात मेहनत करते हैं। मगर उप्र सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती। किसानों का 10000 करोड़ बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सबकुछ ठप्प हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।

वहीं, काग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधियाने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण- हमारे किसानों के 10,000 करोड़ रुपयों को सरकार अपनी मुट्ठी में बंद किये बैठी है| मेरठ, बाघपत, कैराना, सहारनपुर, बिजनौर, मुज़्ज़फरनगर के किसान इस नाइंसाफी का करारा जवाब 11 अप्रेल को देंगे।