सहकारी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन: शाह ने संसद में सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक पारित होने पर कहा

सहकारी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन: शाह ने संसद में सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक पारित होने पर कहा

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 01:01 AM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 01:01 AM IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के पारित होने की सराहना करते हुए इसे सहकारी क्षेत्र के लिए ‘‘ऐतिहासिक दिन’’ बताया और कहा कि यह सहकारी शिक्षा को भारतीय पाठ्यक्रम में एकीकृत करेगा।

शाह सहकारिता मंत्री भी हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस विश्वविद्यालय के माध्यम से, देश भर से प्रशिक्षित युवा सहकारी क्षेत्र को अधिक व्यापक, सुव्यवस्थित और आधुनिक युग के अनुकूल बनाएंगे।’’

यह विधेयक 26 मार्च को लोकसभा में पारित हो गया था और मंगलवार को राज्यसभा में इसे मंजूरी दे दी गई।

शाह ने कहा, ‘‘मैं सभी सांसदों को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई देता हूं, जो सहयोग, नवाचार और रोजगार का संगम है।’’

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल