Home Ministry Mock Drill/Image credit: ndtv IBC24
Home Ministry Mock Drill: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। MHA से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य 7 मई को सुचारू तरीके से नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट रहेगा।
बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि ये आदेश ऐसे समय में जारी किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और कभी भी जंग छिड़ने जैसा माहौल है। पिछली बार ऐसा अभ्यास 1971 में किया गया था, जिस साल भारत और पाकिस्तान के बीच दो मोर्चों पर युद्ध हुआ था। सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों पर जोर दिया जाएगा —
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने खूनी खेल खेलते हुए धर्म पूछकर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया। इतना ही भारत ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डालने के बाद चेनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के गेट बंद कर दिए हैं। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों और उसके आकाओं को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।