इंफाल, सात अप्रैल (भाषा) नयी दिल्ली में हाल ही में कुकी-जो प्रतिनिधियों के साथ शांति वार्ता में भाग लेने वाले मेइती समुदाय के नागरिक संगठन ‘ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन’ (एएमयूसीओ) और फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी (एफओसीएस) ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राज्य में शांति के प्रारूप के रूप में छह सूत्री प्रस्ताव पेश किया है।
एएमयूसीओ के अध्यक्ष नांदो लुवांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें बैठक के लिए गृह मंत्रालय द्वारा मौखिक रूप से आमंत्रित किया गया था। बातचीत एक सकारात्मक कदम था। हम बिना किसी पूर्व शर्त के बैठक में शामिल हुए और लोगों की चिंताओं को गृह मंत्रालय के सामने रखा। बैठक में समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित किया गया। गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि ए.के. मिश्रा ने हमें बहस में शामिल होने के बजाय समाधान खोजने के तरीकों पर चर्चा करने का निर्देश दिया।’’
छह सूत्रों के बारे में लुवांग ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने नागरिक समाज के संगठनों (सीएसओ) से कहा है कि वे दोनों पक्षों के लोगों से हिंसा से दूर रहने की अपील करें। सभी दीर्घकालिक विवादास्पद मुद्दों को समुदायों के साथ बातचीत और परामर्श के माध्यम से गृह मंत्रालय के साथ सुलझाया जाएगा।’’
एफओसीएस के कार्यवाहक अध्यक्ष बी.एम. शाह ने कहा, ‘‘मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’’
भाषा संतोष रवि कांत